हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र।
इज़हारे तशक्कुर।
ये वक़्त भी गुज़र जायेगा
बुलन्दशहर में क्वारन्टीन किये दारूल उलूम देवबंद के तुलेबा, इमाम मसाजिद , तब्लीगी जमात के साथी व दीगर लोगों के घर जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है ।
ये काम हमारे चंद मुख्लिस दोस्तों की कोशिशों का नतीजा है। जिन में मोहतरम जनाब अमजद अली गुड्डू ज़िला समाजवादी पार्टी अध्यक्ष, क़ारी मौहम्मद तलहा क़ासमी खादिम जमीयत उलेमा ए हिंद और तमाम वो हजरात जिन के प्रयासों से या बड़ा काम हुआ है सब मुबारकबाद के मुस्तहिक़ हैं । अल्लाह तआला इन सब हज़रात को बेहतरीन बदला अता फरमाए ।
खाकसार तमाम एहबाब से दर्ख्वास्त करता है कि सब्र का दामन मज़बूती से पकड़े रहें इस लिये कि हर परेशानी के बाद राहत है ।
दुआगो-
मौहम्मद जाहिद क़ासिम हापुड़ी
इमाम व खतीब
फारूक़िया मस्जिद
मुहम्मद्पुर कलाँ
ज़िला बुलन्दशहर
9411901313
8077515738