*हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र।* *भूमाफियाओं पर अवैध रूप से प्लाटिंग व निर्माण करने का आरोप* *जिलाअधिकारी व उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन*

*हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र।*



*भूमाफियाओं पर अवैध रूप से प्लाटिंग व निर्माण करने का आरोप*
*जिलाअधिकारी व उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन*


 


 


*न्यूज़ एजेंसी*


*हापुड़*,
        *पीड़ित ने अपनी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग में निर्माण करने का आरोप लगाते हुए जिलाअधिकारी व उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया है।*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित कपिल कुमार पुत्र पृथ्वीराज सिंह निवासी ग्राम उपैड़ा थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ ने एक आरोप पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थी के गांव में स्थित खसरा संख्या-704 की जमीन में अवैध रूप से खसरा संख्या-715 के मालिकान व उन के भूमाफिया साथियों ने जबरदस्ती आरo सीo सीo रोड बना लिया था।*
*तथा अब उक्त भूमाफिया लोग खसरा संख्या-704 जो की सरकारी अभिलेखों में भूमिहीन आबादी में दर्ज है। जिस पर आरोपी अवैध प्लाटिंग करा चुके हैं। तथा अवैध रूप से निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। इसी के चलते पीड़ित ने  05-12-2017 को गांव के मांगेराम पुत्र रामफल ने भी समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया वही  02-1- 2018 को मंगल दिवस हापुड़ में भी एक आरोप पत्र प्रेषित किया था।*
*वही फैक्स द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया था। अब पीड़ित का आरोप है कि प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़ित ने बताया कि अगर भूमाफियाओं से बात करता है तो आरोपी पक्ष पीड़ित साथ दबंगई दिखाते हैं और उसको जान से मारने की धमकी देते हैं।*
*इसी संबंध में पीड़ित ने जिलाअधिकारी व उपजिलाधिकारी महोदय को एक प्रार्थना पत्र देते हुए भूमाफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने की मांग की है।*


Popular posts
हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म हत्या के दोषियों को ऐसी ही सजा दो ::    बी के शर्मा हनुमान          हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र
*हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र।* *लॉक डाउन फ्री टेलेन्ट प्रतियोगिता में बच्चों और बड़ों  ने जीते ढेरों ईनाम*
*हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र।*◻◻◻ *कोरोना वायरस संक्रमण एवं रमजान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह समस्त अधिशासी अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश। साथ ही जनपद में संचालित शेल्टर होम का किया औचक निरीक्षण। शेल्टर होम में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी आवश्यक वस्तु का लिया जायजा*◻◻◻
Image
हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र। इज़हारे तशक्कुर।  ये वक़्त भी गुज़र जायेगा  बुलन्दशहर में क्वारन्टीन किये दारूल उलूम देवबंद के तुलेबा, इमाम मसाजिद , तब्लीगी जमात के साथी व दीगर लोगों के घर जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है ।
Image